कुलपति ने प्रतिष्ठित कला-संगीत-संस्कृति कर्मियों को कला रत्न सम्मान से अलंकृत किया
कुलपति ने प्रतिष्ठित कला-संगीत-संस्कृति कर्मियों को कला रत्न सम्मान से अलंकृत किया।
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित रंग तरंग उत्तर पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में 6 प्रतिष्ठित कला-संगीत-संस्कृति कर्मियों को कला रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने प्रतिष्ठित कला-संगीत-संस्कृति कर्मियों को कला रत्न प्रशस्ति पत्र प्रदान कर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कला रत्न सम्मान प्रतिष्ठित लोक गायक प्रेम सिंह देहाती तथा गुलाब सिंह खांडेवाल, सुगम संगीत के प्रतिष्ठित गायक तथा आकाशवाणी के सर्वोच्च ग्रेड प्राप्त कैलाश चंद वर्मा, प्रतिष्ठित चित्रकार शक्ति सिंह अहलावत, प्रतिष्ठित संस्कृति कर्मी अर्चना सुहासिनी तथा प्रतिष्ठित लोकनृत्य कलाकार एवं कोरियोग्राफर प्रकाश मलिक को प्रदान किया गया।
निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी ने बताया कि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की लोक संस्कृति, कला, संगीत-नृत्य को प्रोत्साहन तथा संरक्षण देने के संकल्प को मूर्तरूप देते हुए यह कला रत्न सम्मान पुरस्कार प्रारंभ किए गए हैं। इस अवसर पर प्रतिष्ठित गायक कुमार विशु, एआईयू पर्यवेक्षक प्रो. अरुण पाटिल, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, प्रो. सपना गर्ग, प्रो. विनीता शुक्ला, प्रो. दिव्या मल्हान तथा सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी मौजूद रहे।