भावों को नियंत्रण में रखें विद्यार्थीः डॉ. सुमन बहमनी

स्टूडेंट्स इंडक्शन कार्यक्रम में दी बैंकिंग लेन-देन व सुविधाओं की जानकारी।

भावों को नियंत्रण में रखें विद्यार्थीः डॉ. सुमन बहमनी

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि में बीटेक के नए विद्यार्थियों के लिए जारी स्टूडेंट्स इंडक्शन कार्यक्रम में वीरवार को विषय विशेषज्ञों ने विभिन्न सत्रों में व्याख्यान दिए। इस कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. अंजन कुमार बराल व उप समन्वयक डॉ. संजीव माथुर हैं। 

जिला न्यायालय, हिसार की रिलेशनशिप एवं साइकोलॉजिस्ट एंड फेमिली काउंसलर डॉ. सुमन बहमनी ने 'एक्सप्लोरिंग द पाथ ऑफ सेल्फ रेगुलेशन' विषय पर व्याख्यान देते हुए भावों को नियंत्रित रखने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अपने भावों को नियंत्रित करने के लिए तनाव प्रबंधन, अनुशासन व विवाद समाधान आवश्यक हैं। उन्होंने खुशी, दुख, क्रोध, आनंद, आदि भावों पर प्रकाश डाला।

डॉ. अमन मनचंदा ने 'अंडरस्टेंडिंग बायो-साइको-सोशल कोरिलेटस ऑफ हेल्थ एंड इट्स इंपोर्टेंस इन स्टूडेंट लाइफ' विषय पर बोलते हुए कहा कि शारीरिक गतिविधियां हमारे शारीरिक व मानसिक विकास में सहयोगी होती हैं। उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए समय प्रबंधन को आवश्यक बताया। पीएनबी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक दुर्गेश कुमार ने 'अंडरस्टैंडिंग ऑफ बैंकिंग सिस्टम' विषय पर विचार साझा करते हुए बैंकों में उच्च शिक्षा तथा स्टार्टअप शुरू करने के लिए उपलब्ध लोन सुविधा की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को बैंकिंग लेन-देन व सुविधाओं से भी अवगत कराया।