कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में फार्मेसी विभाग के 10 विद्यार्थियों का चयन

कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में फार्मेसी विभाग के 10 विद्यार्थियों का चयन

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग में करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सहयोग से मंगलवार को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।

विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश दूरेजा ने बताया कि गुरुग्राम ग्लोबल कॉलेज ऑफ फार्मेसी, गुरुग्राम ने विभाग का दौरा किया। गुरुग्राम ग्लोबल कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्राचार्या डॉ. इंदिरा रहेजा और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. स्वीटी ने विभिन्न शिक्षण पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया।

प्रो. दूरेजा ने बताया कि इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 10 छात्रों का चयन किया गया है। एमडीयू फार्मेसी विभाग के विद्यार्थियों -निकिता, अंशु, जतिन, पारुल, पिंकी, रौनक भारद्वाज, कीर्ति, अंजलि, तरुण और नीलम का चयन लगभग 3,00,000 रुपये के वार्षिक पैकेज के साथ सहायक प्राध्यापक के पद के लिए किया गया है। फार्मेसी विभाग के प्राध्यापक प्रो. अरुण नंदा, प्रो. मुनीश गर्ग, डॉ. अनुराधा और डॉ. अभिलाषा इस दौरान मौजूद रहे।