प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के 10 विद्यार्थियों को मिली प्लेसमेंट
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के 10 विद्यार्थियों को लगभग 10 लाख रूपये वार्षिक पैकेज के साथ रोजगार मिला है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने सोमवार को प्लेसमेंट पाने वाले विद्यार्थियों से मुलाकात की। इस दौरान विभागाध्यक्ष प्रो. पंकज तिवारी, प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह, सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह तथा विभाग के ट्रेनिंग प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. बिजेन्द्र कौशिक मौजूद रहे।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने का मूल उद्देश्य जिम्मेदार व संस्कारी नागरिक बनने के साथ-साथ प्रतिष्ठित रोजगार पाना भी है। विभाग द्वारा दी गई शिक्षा व प्रशिक्षण तथा व्यक्तिगत लगन व कौशल के चलते विद्यार्थियों ने इस गौरवपूर्ण प्लेसमेंट को हासिल किया है। उन्होंने चयनित विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
विभागाध्यक्ष प्रो. पंकज तिवारी ने बताया कि इन विद्यार्थियों को अमूल फेड डेयरी, गांधी नगर में प्रोडक्शन इंजीनियर के पद पर प्लेसमेंट मिली है। प्रशिक्षण अवधि उपरांत इन विद्यार्थियों को 9.5 लाख रुपये वार्षिक का पैकेज मिलेगा। विद्यार्थियों का चयन ऑनलाइन टेस्ट तथा साक्षात्कार प्रक्रिया के बाद हुआ है। कंपनी के एचआर हैड समीर मोदी ने कहा कि वे पांच या छह विद्यार्थियों का चयन करना चाहते थे, लेकिन विद्यार्थियों के कौशल को देखते हुए उन्होंने यह संख्या 10 तक बढ़ा दी।
ट्रेनिंग प्लेसमेंट कोर्डिनेटर डॉ. बिजेन्द्र कौशिक ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में कुणाल, याशी गुप्ता, रवि, मोहित, अंकुर किरोरी, अंकित कुमार, निधि अग्रवाल, गुरप्रीत सिंह, आनवी कपूर व चंदन शामिल हैं।