दोआबा कॉलेज में 10 वैबीनार सीरीज आयोजित

प्रिं. डॉ नरेश कुमार धीमान ने 10 वैबीनारों में उपस्थित सभी रिसोर्सपर्सनस का धन्यवाद किया

दोआबा कॉलेज में 10 वैबीनार सीरीज आयोजित
दोआबा कालेज में बूस्टिंग इम्युनिटी  वैबीनार में भाग लेते डॉ विनीत महाजन और डॉ आर.एस. बल।

जालन्धर: दोआबा कॉलेज में 10 वैबीनार सीरीज का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत फिजिक्स विभाग द्वारा जियो मेगनेटिक फील्ड विषय पर व कालेज के पूर्व विद्यार्थी मु य वक्ता उपस्थित होकर डा. दुपिन्द्र सिंह- इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ जियो मेगेनिटिज्म मुंबई तथा क्यूशू यूनीवर्सिटी जापान ने जियोमेगेनेटिक फील्ड के बेसिक्स, सोरसेस, वैरीएशन तथा इसके मैजेरमेंट के तौर तरीकों के बारे में विभागध्यक्ष डा. अर्शदीप सिंह, डा. नरिन्द्र कुमार, प्रो. आरती व 30 पारटिसिपेंटस से मौके पर विस्तार से चर्चा की। एजूकेशन विभाग द्वारा कोविड-19 के लक्षण व इलाज पर वैबीनार का आयोजन किया गया जिसमें डा. राजवन्त कमल- रजिन्द्रा मैडीकल कॉलेज पटियाला ने बतौर मु य वक्ता उपस्थित होकर कोविड-19 वायरस की विभिन्न किस्मों, इसके नये उभरते लक्षणों व वर्तमान में मौजूद ईलाज की पद्दतियों के बारे में डा. अविनाश बावा- विभागध्यक्ष, प्राध्यापकों व 65 पारटिसिपेंटस के साथ डिटेल में चर्चा की। कामर्स विभाग द्वारा पोस्ट कोविड इण्डियन रूरल एकोनोमी विषय पर वैबीनार का आयोजन किया गया जिसमें डॉø हरप्रीत सिंह- प्रिं. जीजीएन ने मु य वक्ता उपस्थित होकर इण्डियन रूरल मार्किट में हो रही स्ट्रक्चरल चैजेंस तथा सरकार द्वारा गांव में स्माल इंक्युबेशन सेल स्थापित करने , यूनिवर्सिटीयों व इंस्टीच्यूटों को गांव के किसानों के साथ ताल-मेल कर एैन्टराप्रयोनोरल प्रौजेक्टस बनाने तथा एैग्रोप्रुडिसिंग व एैग्रोप्रोसैसिंग मार्किटिंग यूनिटस स्थापित के प्रयास के बारे में विभागाध्यक्ष डॉø नरेश कुमार मल्हौत्रा, प्राध्यापको व 35 पार्टिसीपैंटस को अवगत करवाया । बाओटेकनॉल•ाी विभाग द्वारा डीबीटी स्टार कॉलेज स्टेटस स्पोसंरड विज्ञान सेतू प्रोग्राम के तहत 7 वैबीनारों का आयोजन किया गया जिसमें सुपर स्टोरज में एडवांस बायोलोजी विषयपर डॉø रविन्द्र शर्मा- सिमैट्रिक बायोटैक यूएसए, लर्निंग बायोलोजी विषय पर डॉø पी.के. सहजपाल-डीयो बायोटैक्नोलोजी सिंगापुर, सुदर्शन-कै ब्रीओनिक्स लाईफ साईंस चैन्नई ने बायोटैक्नोलोजी में इन्टरडिस्पलनिरी साईंस विषय पर, डॉø सचिन कुमार- एनआईबीआरई- भारत सरकार ने ग्रीन बायोटैक्नोलोजी विषय पर डॉø अजय कुमार-एनआईपीईआर-मोहाली ने मैडिसन बायोफार्मासियुटिकल्स विषय पर तथा डॉø बी.सी. सरीन- श्री गुरु राम दास अस्पताल, अमृतसर ने कोविड-19 के मरीजों की अस्पताल में देखभाल व टरिटमैंट के बारे में विस्तार से डॉø राजीव खोसला-विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों व 55 पार्टिसिपैंटस के साथ चर्चा की । डॉø बी.सी. सरीन ने कहा कि बतौर कोविड-19 नोडल अफसर उन्होंने अमृतसर में 100 कोरोना वायरस इन्फैक्टड मरीजों का ईलाज किया जिसमें उन्होंने हाईड्राक्सीक्लरोक्वीन दवाई का भारत के संदर्भ में इस महामारी के ईलाज में बहुत ही पोजिटिव भूमिका निभाने की बात कही तथा उन्होंने कोविड-19 मरीजों के फास्ट रिक्वरी रेट की चर्चा की । प्रिं. डॉø नरेश कुमार धीमान ने इन विभागों के विभागाध्यक्षों को इस सार्थक प्रयास की बधाई दी तथा 10 वैबीनारों में उपस्थित सभी रिसोर्सपर्सनस का धन्यवाद किया ।