10 लेखकों ने मिलकर लिखा हॉरर उपन्यास और रचा इतिहास

इससे पहले ऐसा करिश्मा कभी नहीं हुआ

10 लेखकों ने मिलकर लिखा हॉरर उपन्यास और रचा इतिहास

मातृभारती जो एक बहुत ही बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म है और नए नए एक्सपेरिमेंट करता है। इसी एक्सपेरिमेंट के तहत 10 पुरुष  लेखकों ने एक हॉरर उपन्यास को जन्म दिया। 10 के 10 लेखक अलग-अलग शहरों से हैं, लेकिन कहानी हर लेखक ने अपने हिसाब से लिखी है और लिखी भी इस तरह से है कि पिछली लिखी हुई कहानी से अगली कड़ी से तारतम्य बना रहे। यह अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है ।

सर्वेश सक्सेना के संपादन में  10 लेखको  के एक समूह ने रहस्य रोमांच ओर रोमांस से भरपूर साझा उपन्यास लिखा है जिसका धारावाहिक रूप से मातृभारती पर पहली किस्त छप चुकी है । यह डिजिटल साहित्य का और हिंदी साहित्य का पहला हॉरर साझा उपन्यास है जो दस पुरुष लेखकों के द्वारा लिखा गया है। गौरतलब है कि साझा उपन्यास लिखना सरल नहीं  होता  । कथानक के  साथ तारतम्यता बनाते हुए हर लेखक को अपने आप को कहानी के प्रवाह के साथ बनाये रखना होता है। एक निश्चित दायरे में रहकर लेखन करना बहुत मुश्किल होता है ।और फिर अगला लेखक उस हिसाब से कहानी को अपनी तरह से आगे लेकर जाता है।

यह उपन्यास महेंद्र शर्मा व नीलम शर्मा जी की प्रेरणा के बिना नहीं लिखा जा सकता था। इसलिए इन दोनों का तहे दिल से शुक्रिया कि  उन्होंने मातृभारती पर अनूठे प्रयोगों को प्रोत्साहित किया है ।

दस लेखकों के नाम इस प्रकार हैं - सर्वेश  सक्सेना हरदोई  (उत्तर  प्रदेश), सोहैल  सैफी, नई  दिल्ली, नपेंद्र  शर्मा, मुरादाबाद  (उत्तर  प्रदेश), डॉ अजय  शर्मा, जालंधर  (पंजाब), सोनू  समाधिया भिंड  (मध्य प्रदेश), जीतेन्द्र  शिवहरे, इंदौर  (मध्य प्रदेश), आशीष  कुमार  त्रिवेदी  लखनऊ  (उत्तर प्रदेश), अभिषेक  हांडा  कोटा  (राजस्थान), देवेंद्र  प्रसाद  देहरादून  (उत्तराखंड) और मनमोहन  भाटिया  रोहिणी  (दिल्ली)।

matrubharti.com/book/19898958/a-dark-night-a-tale-of-love-lust-and-haunt-1

-डॉ अजय शर्मा