बारहवीं और दसवीं में शिक्षा भारती के विद्यार्थियों का शत प्रतिशत परिणाम
रोहतक, गिरीश सैनी। राम नगर स्थित शिक्षा भारती विद्यालय के विद्यार्थियों का सोमवार को घोषित सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं और दसवीं कक्षा में शत प्रतिशत परिणाम रहा। कक्षा बारहवीं में 104 विद्यार्थियों में से 57 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान पाया। कक्षा दसवीं में कुल 94 विद्यार्थियों में से 54 विद्यार्थियों ने मेरिट प्राप्त की।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनुराग जैन, प्रबंधक हरीश वाधवा, कोषाध्यक्ष महेंद्र गुलाटी व प्राचार्या ममता भोला ने इस शत प्रतिशत परिणाम के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी तथा शीर्ष स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की घोषणा की।