अंत्योदय मेला में 101 लाभार्थियों ने लिया भागः एडीसी वैशाली सिंह
रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत स्थानीय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय में अंत्योदय मेला आयोजित किया गया। इस मेले में चिन्ह्ति 101 लाभपात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 81 लाभपात्रों के ऋण के आवेदन बैंकों को भेजे गए। सरकार द्वारा एक लाख 80 हजार रुपए से कम वार्षिक आय वाले गरीब चिन्हित परिवारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के दृष्टिïगत अंत्योदय मेले आयोजित किए जा रहे हैं।
एडीसी वैशाली सिंह ने कहा कि अंत्योदय मेले में पशुपालन विभाग एवं डेयरी विभाग के 69 लाभार्थी, महिला विकास निगम के 19 लाभार्थी, शहरी स्थानीय निकाय के 10 लाभार्थी, हरियाणा अनुसूचित जाति एवं विकास कल्याण निगम के 2 लाभार्थी तथा हरियाणा पिछड़े वर्ग कल्याण निगम के 1 लाभार्थी सहित 101 लाभार्थियों ने भाग लिया।