स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 108 यूनिट रक्त एकत्र
रोहतक, गिरीश सैनी। एलपीएस बोसार्ड द्वारा खरावड़ स्थित कंपनी परिसर में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 108 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रक्तदाताओं में छात्राएं भी शामिल रही।
बतौर मुख्य अतिथि डॉ लवलीन कौर, कार्यक्रम अध्यक्ष एवं समाजसेवी राजेश जैन, बीपी जैन स्किल डेवलपमेंट सेंटर की निदेशक समृद्धि जैन व डॉ ताशी नरूला ने इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। अतिथियों द्वारा बैज लगाकर रक्तदाताओं की हौसली अफजाई की गई तथा उपहार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
डॉ लवलीन कौर ने रक्तदान को महादान बताया। समाजसेवी राजेश जैन ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा पुण्य का कार्य है, जो जिंदगी बचाता है।उन्होंने सभी स्वस्थ व्यक्तियों से हर तीन माह बाद रक्तदान करने की अपील की। इस दौरान राजीव जैन, सन्नी निझावन, नेहा मेहंदीरत्ता, प्रीति, डिंपल, हिमांशु, मीनाक्षी, मनोज, दीप्ती, निधि, रोमा, रत्नप्रिया सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।