कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में गुजवि के 11 विद्यार्थी चयनित

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल सेल द्वारा शीर्ष आईटी कंपनियों में से एक कॉग्निजेंट के साथ आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 11 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि प्लेसमेंट अभियान में बीटेक सीएसई, आईटी, ईसीई, एआईएमएल के 110 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से आभासी मोड में आयोजित एप्टीट्यूड टेस्ट, टेक्निकल राउंड एवं पंजाब विवि, चंडीगढ़ में आयोजित अंतिम साक्षात्कार के बाद 11 विद्यार्थियों को चयनित किया गया है।
सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि बीटेक सीएसई की छवि धीमान को 6.75 लाख रुपये वार्षिक पैकेज के साथ जेनसी नेक्स्ट प्रोफाइल के लिए चुना गया है। अन्य चयनित विद्यार्थियों में बीटेक सीएसई से अभय कुमार, राजन कुशवाहा, अमन सोनी, मुकुल, आयुष, नितीश, बीटेक आईटी से निखिल, बीटेक सीएसई-एआईएमएल से वंशिका सहगल, वंशिका शर्मा व कशिश शामिल हैं, जिन्हें 4.00 लाख रुपये वार्षिक पैकेज के साथ जेनसी प्रोफाइल के लिए चुना गया है।