गुजवि में 12 दिवसीय योग शिविर 10 जून से
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी विभाग के तत्वावधान में दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। योग दिवस के उपलक्ष्य में 12 दिवसीय योग शिविर आगामी 10 जून से प्रारम्भ होगा, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न यौगिक गतिविधियां संचालित की जाएंगी।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने वर्तमान समय में योग का महत्व बताते हुए कहा कि योग भारत की संस्कृति ही नहीं जीवनशैली भी है। योग भारतीय धर्म, दर्शन, अध्यात्म संस्कृति एवं सभ्यता का मूल तत्व है।
विभागाध्यक्षा प्रो. जसप्रीत कौर ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत इंटीग्रेटेड बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च)-एमएससी योगा साइंस एंड थेरेपी पंचवर्षीय सेमेस्टर प्रणाली पाठ्यक्रम प्रारम्भ शुरू होगा। इस पाठ्यक्रम के अंतर्गत 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए योग के क्षेत्र में भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर है। 2018 में शुरू किए गए योग विज्ञान एवं चिकित्सा विषय में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम के अंतर्गत 30 सीट निर्धारित की गई थी। इसके अतिरिक्त 2019 में स्नातकोत्तर एमएससी योग विज्ञान एवं चिकित्सा में 40 सीट उपलब्ध हैं।