कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में जीयू के 12 विद्यार्थियों को मिली नौकरी
कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कही लक्ष्य के प्रति ईमानदार रहने की बात।
गुरुग्राम, गिरीश सैनी। गुरुग्राम विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा शुक्रवार को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में प्रसिद्ध कंपनी वेस्टर्न वर्ल्ड वीज़ा सर्विसेज प्रा. लि ने भाग लिया। कंपनी के अधिकारियों द्वारा लिए गए विद्यार्थियों के साक्षात्कार के आधार पर कॉमर्स विभाग के 7 और अर्थशास्त्र विभाग के 5 विद्यार्थियों का चयन किया गया।
चयनित विद्यार्थियों में श्रेया, पूजा यादव, नेहा यादव, मुस्कान, रिया वर्मा, तन्नु ,वैदेही, ज्योति यादव, सुष्मिता, अन्नपूर्णा यादव, प्रीति व शिवानी शामिल हैं। इन सभी विद्यार्थियों को 6 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर चुना गया है। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार रहने की बात कही।