जिले में 120 स्कूली वाहनों की हुई जांच, 42 के काटे चालान, 18 वाहन हुए जब्त 

जिले में 120 स्कूली वाहनों की हुई जांच, 42 के काटे चालान, 18 वाहन हुए जब्त 

जिले में 120 स्कूली वाहनों की हुई जांच, 42 के काटे चालान, 18 वाहन हुए जब्त 

स्कूली वाहनों में बच्चों की सुरक्षा जांचने के लिए आरटीए और एसडीएम ने चलाई विशेष मुहिम

फिरोजपुर: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से स्कूली वाहनों की चेकिंग को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देशों के बाद फिरोजपुर जिला प्रशासन की तरफ से स्कूली वाहनों की चैकिंग को लेकर विशेष मुहिम शुरू की गई है। 

डिप्टी कमिश्नर श्री कुलवंत सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग के अधिकारियों और सभी सब डिविजनल मजिस्ट्रेट को खास तौर पर मुहिम चलाकर स्कूली वाहनों की चेकिंग करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को आरटीए तरलोचन सिंह सहोता, बाल सुरक्षा यूनिट और सभी एसडीएम की तरफ से जिले में कुल 120 स्कूली वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें 42 स्कूली वाहनों का विभिन्न नियमों के उल्लंघन के चलते मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया गया जबकि 18 स्कूली वाहनों को विभिन्न खामियों के चलते जब्त कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है और इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी यह मुहिम जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी कमिश्नर ने सभी स्कूल संचालकों और ट्रांसपोर्ट मैनेजरों को सख्त शब्दों में निर्देश दिए हैं कि वह अपने संबंधित स्कूलों के वाहनों को सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत दुरुस्त रखें और वाहनों में किसी भी तरह की खामी सामने आने पर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डिप्टी कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देश दिया कि वह अपने अधिकार क्षेत्र में स्कूली वाहनों की रोजाना चेकिंग करें और खामियां मिलने पर होने वाली कार्रवाई के बारे में डेली रिपोर्ट उन्हें भेजें। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी तरह की ढील सहन नहीं होगी।

रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी तरलोचन सिंह सहोता ने बताया कि प्रदेश सरकार की तरफ से जारी निर्देशों के तहत पूरे जिले में स्कूली वाहनों की जांच करने के लिए मुहिम शुरू कर दी गई है जिसके तहत सोमवार को उन्होंने खुद फिरोजपुर व फाजिल्का में विभिन्न जगहों पर नाकाबंदी करके स्कूली वाहनों की जांच की और दोनों जिलों में 42 स्कूली वाहनों के चालान काटे हैं। उन्होंने कहा कि यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी और सभी स्कूलों से सहयोग की अपील करते हुए सेफ स्कूल वाहन पाल्सी के तहत स्कूली वाहनों में निर्धारित मापदंड पूरे करने की अपील की है।