स्वास्थ्य जांच शिविर में 128 ग्रामीणों की जांच की गई

हिंदू कॉलेज के स्वयंसेवकों द्वारा लाहली गांव में आयोजन।

स्वास्थ्य जांच शिविर में 128 ग्रामीणों की जांच की गई

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज की वाईआरसी, यूओपी एवं एनसीसी इकाई द्वारा संयुक्त रूप से गांव लाहली में एक ग्रामीण स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। इस शिविर में ईसीजी, बीएमआई, ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच भी की गई। शिविर में लगभग 128 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा जरूरतमंदों को निशुल्क दवाइयां भी दी गई।

प्राचार्य डॉ अनिल तनेजा ने इस शिविर के लिए आयोजक टीम को प्रोत्साहित किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन जारी रखने का आश्वासन दिया। हिंदू शिक्षण संस्थान के प्रधान सुदर्शन कुमार धींगड़ा एवं अन्य पदाधिकारियों ने शिविर के लिए शुभकामनाएं दी।  

गांव की सरपंच डॉ कश्मीरी कलसन एवं उनके पति कृष्ण कुमार ने शिविर आयोजकों, डॉक्टरों एवं सभी वालंटियर्स को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान डॉ अशोक रंगा, भीम सेन मलहोत्रा, डॉ शालू जुनेजा, डॉ राजेश, डॉ नीलम, डॉ हरदीप सिंह तथा वालंटियर्स हिमानी, शीतल, नेहा, आकाश, ध्रुव, विश्वजीत, उत्कर्ष आदि मौजूद रहे।