समाज कार्य की भूमिका को और अधिक सशक्त बनाने के संकल्प के साथ12वीं इंडियन सोशल वर्क कॉन्फ्रेंस संपन्न

महिलाओं को करनी होगी वास्तविक सशक्तिकरण और सार्थक बदलाव की पहलः कुलपति प्रो सुदेश

समाज कार्य की भूमिका को और अधिक सशक्त बनाने के संकल्प के साथ12वीं इंडियन सोशल वर्क कॉन्फ्रेंस संपन्न

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। बदलते वक्त के साथ उच्च शिक्षण संस्थाओं की समाज कार्य में भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। ज्ञान हमे वास्तविक सशक्तिकरण प्रदान करता है। ये उद्गार भगत फूल सिंह महिला विवि की कुलपति प्रो. सुदेश ने 12वीं इंडियन सोशल वर्क कॉन्फ्रेंस 2024 के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए।

कुलपति प्रो सुदेश ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि विशेष तौर पर महिलाओं को समाज में वास्तविक सशक्तिकरण और सार्थक बदलाव की पहल करनी होगी। उन्होंने देश की युवा शक्ति की ऊर्जा को एक सकारात्मक दिशा देते हुए उन्हें समाज कार्य के लिए प्रोत्साहित किए जाने की जरूरत पर बल दिया। कुलपति प्रो सुदेश ने इस सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए समाज कार्य विभाग को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

महिला विवि के समाज कार्य विभाग तथा नेशनल एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल सोशल वर्कर्स इन इंडिया (एनएपीएसडब्लयूआई) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस सम्मेलन का समापन सामाजिक कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण में समाज कार्य की भूमिका को और अधिक सशक्त बनाने के संकल्प के साथ हुआ।

बतौर मुख्य वक्ता, सेंचुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, उड़ीसा की कुलपति प्रो. सुप्रिया पटनायक ने समाज कार्य शिक्षा पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने भारत में महिलाओं के सामुदायिक विकास पर भी चर्चा की। विशेष वक्ता के रूप में प्रिआ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. राजेश टंडन ने सशक्तिकरण के सिद्धांतों पर अपने संबोधन में कहा कि सशक्तिकरण ताकत एवं पद के साथ आता है। उन्होंने महिला आरक्षण विधेयक पर भी अपने विचार रखे।

प्रारंभ में संयुक्त आयोजन सचिव डॉ दीपाली माथुर ने स्वागत संबोधन किया। तत्पश्चात आयोजन सचिव एवं समाज कार्य विभागाध्यक्षा डॉ मंजू पंवार ने इस तीन दिवसीय सम्मेलन की गतिविधियों की रिपोर्ट साझा की। एनएपीएसडब्लयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो आर.पी. त्रिवेदी ने सफल आयोजन के लिए महिला विवि की कुलपति प्रो सुदेश एवं आयोजक मंडल का आभार व्यक्त किया। एनएपीएसडब्लयूआई के कार्यकारिणी सदस्य प्रो. अनूप कुमार भारतीय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान डीन, फैकल्टी आफ सोशल साइंस प्रो रवि भूषण, प्रो. संजय भट्ट, डॉ. ज्ञान मेहरा, सोहनलाल, लूसी सहित देश भर से आए प्रतिभागी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।