12वीं इंडियन सोशल वर्क कॉन्फ्रेंस 24 अक्टूबर से महिला विवि में
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विवि के समाज कार्य विभाग तथा नेशनल एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल सोशल वर्कर्स इन इंडिया (एनएपीएसडब्लयूआई) के संयुक्त तत्वावधान में 12वीं इंडियन सोशल वर्क कॉन्फ्रेंस 2024 बीपीएसएमवी, खानपुर कलां में आयोजित की जाएगी। ‘महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक कल्याण में समाज कार्य का योगदान' विषय पर इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 24 से 26 अक्टूबर तक होगा।
भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डॉ. शरणजीत कौर इस राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला विवि की कुलपति प्रो. सुदेश करेंगी। एनएपीएसडब्लयूआई के अध्यक्ष प्रो. आरपी द्विवेदी, जामिया मिलिया इस्लामिया से प्रो नीलम शुक्रमणि एवं प्रो. संजय भट्ट उद्घाटन सत्र को बतौर वक्ता संबोधित करेंगे।
सम्मेलन की संयोजक सचिव एवं समाज कार्य विभाग की अध्यक्षा डॉ मंजू पंवार ने बताया कि इस तीन दिवसीय सम्मेलन के विभिन्न तकनीकी सत्रों में विषय से संबंधित विशेषज्ञ देश भर के सैकड़ों प्रतिभागियों से रूबरू होंगे तथा समाज कार्य से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर गहन चर्चा करेंगे।