नगर निगम समाधान शिविर में शुक्रवार को आई 13 शिकायतें, 7 का मौके पर किया निपटारा
रोहतक, गिरीश सैनी। नगर निगम आयुक्त धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय में नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित समाधान शिविर में शुक्रवार को आई 13 शिकायतों में से 7 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया तथा अन्य शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया शुरू की गई। समाधान शिविर में निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
नगर निगम आयुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार शहरी स्थानीय निकाय द्वारा जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर शहरी स्थानीय निकाय के कार्यालयों में समाधान शिविरों का आयोजन कर शहरी क्षेत्र के लोगों की प्रॉपर्टी आईडी, हाउस टैक्स, जन्म प्रमाण पत्र, पानी निकासी आदि समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। नगर पालिका महम, सांपला और कलानौर में भी शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याएं सुनी।
इस दौरान निगम के क्षेत्रीय कराधान अधिकारी जगबीर सिंह, भवन निरीक्षक रवि कुमार, नगर अभियंता तरूण कुमार के अलावा भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश चौधरी, मनोनीत पार्षद अमित बंसल सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।