हर हर महादेव सेवा समिति का 13वां वार्षिक महोत्सव मनाया गया
रोहतक, गिरीश सैनी। हर हर महादेव सेवा समिति द्वारा वैश्य महिला महाविद्यालय में 13वां वार्षिक महोत्सव मनाया गया। समिति द्वारा अमरनाथ यात्रा पर 1 जुलाई से प्रभु इच्छा तक विशाल भण्डारे का आयोजन चन्दनवाड़ी पिस्सु टाप के बीच में किया जाएगा। महामण्डलेश्वर बाबा कपिलपुरी के सानिध्य में मेयर मनमोहन गोयल, समाजसेविका उमा शर्मा, समाज सेवी राजकुमार गोयल व राधेश्याम, सुरेश कुमार सिंगल, निगम पार्षद डिम्पल जैन, संस्था प्रधान महेश मित्तल, समाजसेवी राजीव जैन ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान अतिथियों ने भण्डारा सेवादार ड्रैस व वार्षिक पुस्तिका का विमोचन किया।
इस दौरान ललित अग्रवाल ग्रुप के कलाकारों ने भोले बाबा के सुन्दर भजन सुनाकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। समिति द्वारा शहर में भी नियमित भंडारे, स्वास्थ्य जांच शिविर, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आदि का आयोजन किया जाता है। मंच संचालन अमित वर्मा ने किया। संस्था के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को मोती की माला, बैज, पटका, पगड़ी, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष योगेश अरोड़ा, महेश मित्तल, अजीत सैनी, हरीश बतरा, मनीष अग्रवाल, सोमनाथ मेहता, मीडिया प्रभारी राजीव जैन, विनोद शर्मा, राजकुमार शर्मा, सुखबीर सैनी, ईश्वर सिंगला, सन्नी निझावन, अश्विनी जैन सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।