एमडीयू में विभिन्न पीजी पाठ्यक्रमों के लिए 14, 446 आवेदन प्राप्त।
प्रवेश परीक्षाएं 14 से 18 जुलाई तक।
रोहतक, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (पीजी प्रोग्राम्स) में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है।
विभिन्न पीजी पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून तक 14, 446 आवेदन प्राप्त हुए हैं। एम.टेक तथा एम. फार्मेसी पाठ्यक्रमों के अलावा बाकी सभी पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून तक थी।
पीजी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं 14 से 18 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी। मेरिट लिस्ट 26 जुलाई को जारी की जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया संबंधित सभी विवरण एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।