जिला कारागार में आयोजित जेल लोक अदालत में 15 मुकदमों का निपटारा किया

जिला कारागार में आयोजित जेल लोक अदालत में 15 मुकदमों का निपटारा किया

अर्पण संस्थान में विशेष कानूनी जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम आयोजित।

रोहतक, गिरीश सैनी । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनिल कौशिक की देखरेख में जिला कारागार में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में 15 मुकदमों की सुनवाई के उपरांत इन का निपटारा करते हुए 9 बंदियों को रिहा किया गया।

वहीं, अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन तथा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनिल कौशिक के मार्ग दर्शन में प्राधिकरण द्वारा अर्पण संस्थान में विशेष कानूनी जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित पुस्तकें भी वितरित की गई। इस मौके पर प्राधिकरण के अधिवक्ता राजबीर कश्यप, पीएलवी साहिल, प्राचार्य नीलम, अध्यापक सुमन मदान, अजूं वर्मा, नरेश कुमार, मीना देवी, ज्योति, रोहित, रेखा व विद्यार्थी मौजूद रहे।