गुजवि में विद्यार्थियों के लिए 15 दिवसीय एप्टीट्यूड ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू

गुजवि में विद्यार्थियों के लिए 15 दिवसीय एप्टीट्यूड ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के एप्टीट्यूड क्लब द्वारा प्री-फाइनल वर्ष के बीटेक विद्यार्थियों के लिए 15 दिवसीय एप्टीट्यूड ट्रेनिंग कार्यक्रम (एटीपी) शुरू किया गया। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विद्यार्थियों से कॉर्पोरेट जगत में टिके रहने और विकसित भारत-2047 के निर्माण में एक प्रभावी साधन बनने के लिए प्रतिदिन नई चीजें सीखते रहने को कहा। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई दी।

इस कार्यक्रम में बीटेक के 478 से अधिक अधिक विद्यार्थी चार बैचों में प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के प्रमुख प्रशिक्षक पंकज चौधरी ने बताया कि एप्टीट्यूड प्रतियोगी परीक्षाओं और प्लेसमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। शिक्षक डॉ. सुधांशु, डॉ. रविका, डॉ. रेनू, चेतना, सुखदेव, सुनील कुमार, डॉ. अनिता खटक, डॉ. विकास काजला, डॉ. जगदीप चौहान, डॉ. कृष्ण व डॉ. विनीता माथुर अलग-अलग प्रशिक्षण बैच का समन्वय कर रहे हैं।