दोआबा कॉलेज में न्यू लाईफ आफटर स्कूल नामक १५ दिवसीय स्किल डिवैल्पमैंट कोर्स सम्पन्न 

दोआबा कॉलेज में आयोजित स्किल डिवैप्लमैंट कोर्स में विद्यार्थियों को कार्य करवाते हुए प्राध्यापक।

दोआबा कॉलेज में न्यू लाईफ आफटर स्कूल नामक १५ दिवसीय स्किल डिवैल्पमैंट कोर्स सम्पन्न 

जालन्धर, ०६ जुलाई, २०२२: दोआबा कॉलेज के एैजुकेशन विभाग द्वारा विभिन्न स्कूलों के +२ के विद्यार्थियों के लिए न्यू लाईफ आफटर स्कूल नामक १५ दिवसीय स्किल डिवैल्पमैंट वैल्यू ऐडड स्र्टीफिकेट कोर्स का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करते हुए जीवन एवं शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का सामना करने की सिखलाई प्रदान की गई ।

प्रिं. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि इस विशेष स्किल डवैल्पमैंट कोर्स में विभाग के शिक्षकों तथा विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा आर्टस एंड क्रा3ट स्किल्स- 3लावर मैकिंग व बोटल डैकोरेशन, साईकॉलजी बैसड ऐ1सपैरीमैंट- मिरर ड्राईंग टैस्ट, ह्यूमन मेज लर्निंग, मैमरी ड्रम द्वारा मैमरी टैस्टिंग तथा टीचिंग लर्निंग मीटिरयल जैसे मॉडल्स एंव र्चाटस बनाने के तरीके सिखाये गये ।  इसके अलावा विशेषज्ञों द्वारा पॉजीटिव ऐटिटयूड पर्सनैलिटी डिवैप्लमैंट, विभिन्न प्रतियोगिता, परीक्षाएँ तथा इन्वायरमैंट अवेयरनेस के बारे में जानकारी दी गई ।

इस वैल्यू ऐडड स्र्टीफिकेट कोर्स के समापन्न समारोह में प्रिं. डॉø प्रदीप भण्डारी, डॉø अविनाश चन्द्र-विभागाध्यक्ष, प्रो. मंजीत कौर-संयोजक ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया तथा उनकी भावी योजनाओं व कार्यों के लिए शुभकामनाएँ दी ।