एमडीयू के 18वें दीक्षांत समारोह को लेकर 18 समितियां गठित
रोहतक, गिरीश सैनी । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 26 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले 18वें दीक्षांत समारोह के शानदार आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बतौर मुख्यातिथि इस दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के कुशल दिशा-निर्देशन में एमडीयू प्रशासन, शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मी इस दीक्षांत समारोह के शानदार आयोजन को लेकर दिन-रात जुटे हुए हैं। कुलपति ने दीक्षांत समारोह के सुचारू व सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर विभिन्न कमेटियां का गठन कर दिया है। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर 18 समितियां गठित की गई हैं।
प्रो. तनेजा ने बताया कि कॉर्डिनेशन कमेटी के चेयरपर्सन कुलपति प्रो. राजबीर सिंह हैं। मदवि के वरिष्ठ अधिकारियों को इस कमेटी में बतौर सदस्य शामिल किया गया है। कमेटी फॉर सीटिंग अरेंजमेंट का कंवीनर निदेशक सीडीओई प्रो. नसीब सिंह गिल को बनाया गया है। कमेटी फॉर रिसेप्शन ऑफ गेस्ट का कंवीनर बॉटनी विभागाध्यक्ष प्रो. पुष्पा दहिया को बनाया गया है। सिक्योरिटी एंड प्रॉक्टोरियल कमेटी के कन्वीनर प्रॉक्टर प्रो. एस.सी. मलिक है।
कमेटी फॉर एकेडमिक प्रोसेशन अरेंजमेंट का कंवीनर डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार को बनाया गया है। कमेटी फॉर अनाउंसमेंट की कंवीनर मनोविज्ञान विभाग की प्रो. शालिनी सिंह है। संगीत विभागाध्यक्ष प्रो. विमल को कमेटी फॉर सरस्वती वंदना एंड नेशनल एंथम का कंवीनर बनाया गया है। कमेटी फॉर अवार्ड ऑफ डिग्री/मेडल्स/रिलीज ऑफ सोवनिर/प्रेजेंटेशन ऑफ मोमेंटोज/प्रिपरेशन ऑफ स्क्रॉल का कंवीनर परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिन्धु को बनाया गया है। कमेटी फॉर डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ कनवोकेशन लिटरेचर के कन्वीनर कुलपति के ओएसडी डॉ. राजीव शर्मा है।
कमेटी फॉर हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट का कंवीनर प्रो. सोनिया मलिक को बनाया गया है। स्टेज प्रबंधन के कन्वीनर डीएसडब्लू प्रो. रणदीप राणा है। कमेटी फॉर प्रोक्योरमेंट ऑफ मेडल्स/मोमेंटोज/गाउंस/स्टॉल्स का कंवीनर प्रो. नसीब सिंह गिल को बनाया गया है। कमेटी फॉर सेनेटाइजेशन एंड क्लीनीनैस अरेंजमेंट्स के कंवीनर एस्टेट इंचार्ज डॉ. विनय मलिक है। कमेटी फॉर कलैक्शन ऑफ मैसेज फॉर कंवोकेशन लिटरेचर के कंवीनर कुलपति के ओएसडी डॉ. राजीव शर्मा है।
कमेटी फॉर प्रिपेरेशन्स एंड प्रिंटिंग ऑफ कंवोकेशन सोवनिर एंड अदर रिलेटेड लिटरेचर का कंवीनर डीन सीडीसी प्रो. ए.एस. मान को बनाया गया है। ट्रांसपोर्ट अधिकारी जेडी दहिया को कमेटी फॉर ट्रांसपोर्ट अरेंजमेंट का कंवीनर बनाया गया है। कमेटी फॉर मीडिया कवरेज तथा कमेटी फॉर आडियो/विडियो रिकॉर्डिंग एंड फोटोग्राफी का कंवीनर निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी को बनाया गया है।