20 शोधार्थी पीएचडी डिग्री के पात्र घोषित
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अधीक्षकों के बोर्ड तथा शोध समिति की अनुशंसा पर 20 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिन्धु ने बताया कि पीएचडी डिग्री के पात्र शोधार्थियों में मैनेजमेंट से हर्षदीप, मोहन व सविता, कामर्स से प्रीति व चित्रा, होटल एंड टूरिज्म मैनजमेंट से बलराज सिंह व आरती, मैकेनिकल इंजीनियरिंग से अश्वनी कुमार व रविन, हिन्दी से विवेक कुमार, ज्योति व कांता देवी, अंग्रेजी से विष्णु राम व रुचिका, फार्मेसी से मंदीप, इतिहास से स्वीटी, इकोनॉमिक्स से कीर्ति व सीमा, शिक्षा से मनीषा तथा माइक्रोबायोलोजी से गुड्डू कुमार गुप्ता शामिल हैं।