नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 200 ग्रामीणों की जांच हुई

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 200 ग्रामीणों की जांच हुई

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस, राष्ट्रीय सेवा योजना व आउटरीच सेल के संयुक्त तत्वावधान में गांव भाली आनंदपुर में शुक्रवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ.पहल यादव, डॉ. मनोज, डॉ. ऋतु फोगाट, डॉ. स्वाति व उनकी टीम ने ग्रामीणों की सामान्य स्वास्थ्य जांच, बीपी, शुगर के साथ स्त्री रोग की जांच, दांतों व आंखों की निशुल्क जांच की।

इस नि:शुल्क शिविर में 200 ग्राम वासियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जांच के दौरान आंखों में सफेद मोतिया व काला मोतिया  देखने को मिला, वही दांतों में पायरिया की शिकायत मिली। सामान्य जांच में कमर दर्द और घुटनों के दर्द की शिकायत भी मिली। ग्रामवासियों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। इस शिविर आयोजन में गांव के सरपंच जगबीर व अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया। इस दौरान एमडीयू की यूथ रेड क्रॉस प्रोग्राम कॉर्डिनेटर प्रो. अंजू धीमान, एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. तिलक राज, ग्राम सरपंच जगबीर, डॉ. कविता, डॉ. आरती, डॉ. रजनी कुमारी, संदीप, मेहरचंद धीमान व स्वयं सेवकों में प्रतीक, साक्षी, भावना, विकास, सागर, सतीश, दीपा आदि मौजूद रहे। (16/02/2024)