20वां ऑल इंडिया वाइस चांसलर टी-20 क्रिकेट कप

एमडीयू एम्प्लॉइज क्रिकेट टीम ने जीजेयू, हिसार की एम्प्लॉइज क्रिकेट टीम को 43 रनों से हराया।

20वां ऑल इंडिया वाइस चांसलर टी-20 क्रिकेट कप

रोहतक, गिरीश सैनी। पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में संचालित 20वें ऑल इंडिया वाइस चांसलर टी-20 क्रिकेट कप में एमडीयू एम्प्लॉइज क्रिकेट टीम ने जीत का आगाज करते हुए पहले लीग मैच में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि, हिसार की एम्प्लॉइज क्रिकेट टीम को 43 रनों से हराया। कप्तान राजकुमार को ऑलराउंडर प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पंजाब यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज क्रिकेट मैदान में आयोजित इस मैच में एमडीयू की टीम ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान राजकुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 रन बनाए। इसके अलावा बल्लेबाज नरेन्द्र शीलक के 28 रनों, पंकज नैन के 17 रनों, ऋषि सैनी के 17 रनों तथा गौरव दूरेजा के 16 रनों के योगदान से एमडीयू की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। जीजेयू, हिसार की तरफ से नवीन सांगवान ने तीन विकेट, मनोज पहाडिय़ा ने दो विकेट तथा सतीश चौहान ने एक विकेट लिया।

159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीजेयू, हिसार की टीम की शुरुआत खराब रही। पावरप्ले के तीसरे ओवर में एमडीयू गेंदबाज पंकज नैन ने विकेट प्राप्त करते हुए ओपनर बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई। चौथे ओवर में राजकुमार ने दूसरे ओपनर बल्लेबाज की विकेट लेते हुए जीजेयू की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। जिसके बाद गेंदबाज दीपक कुमार ने दो विकेट, नरेन्द्र शीलक ने दो विकेट तथा रामबीर राणा ने एक विकेट लेते हुए जीजेयू टीम की कमर तोड़ दी। जीजेयू की टीम 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 115 रन ही बना सकी। एमडीयू के डा.विपिन सैनी ने भी किफायती गेंदबाजी की। एमडीयू की जीत में टीम खिलाडिय़ों- राजकुमार, डा. विपिन सैनी,  पंकज नैन, डा. सुखबीर हुड्डा, दीपक कुमार, नरेन्द्र शीलक, प्रवीन कुमार, योगेन्द्र सिवाच, ऋषि सैनी, गौरव दूरेजा, आनंद मोहन भगत, महिपाल, रामबीर राणा, राजेश शर्मा, सुनील कुमार व राजेश रोहिल्ला ने विशेष योगदान दिया।

एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, खेल निदेशक प्रो. आरपी गर्ग, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. कुलताज सिंह, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट, शिक्षक संघ अध्यक्ष डा. विकास सिवाच तथा गैर शिक्षक कर्मचारी संघ अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने भी एम्पलाइज क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी और अगले मैच के लिए शुभकामनाएं दी। एमडीयू की टीम का अगला मैच 16 अक्टूबर को मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विवि, हैदराबाद के साथ होगा।