21 विद्यार्थियों का चयन एसोसिएट डेवलपर के पद पर हुआ
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल (सीसीपीसी) तथा प्रतिष्ठित कंपनी कोडनेस्ट के सहयोग से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम में 21 विद्यार्थियों का चयन एसोसिएट डेवलपर के पद पर हुआ है।
सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने बताया कि इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें विभिन्न चरणों के बाद 21 विद्यार्थियों- जूही अग्रवाल, आकाश, रोहित, आकाश मुंडारा, साक्षी, विपिन कुमार, मंगल पांडे, पारुल, रूपाली सूद, सौरभ सिंह, भूपेश निर्वाण, आलोक सिंह, अभिषेक कुमार, सिमरन अरोड़ा, लक्ष्य वैद, अमन, प्रेम कुमार, अखिल शर्मा, हीना जुनेजा, सनी सिंह तथा हर्ष गर्ग का चयन एसोसिएट डेवलपर के पद पर किया गया। सीसीपीसी उप निदेशक डॉ. सौरभ कांत और इमसॉर के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. अमन वशिष्ठ ने कार्यक्रम समन्वय एवं संचालन किया।