जीजेयू के एमफार्मा कोर्स में उपलब्ध 60 सीटों के लिए 219 आवेदन आए
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के फार्मास्युटिकल विभाग द्वारा संचालित एमफार्मा कोर्स में उपलब्ध 60 सीटों के लिए 219 विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। दाखिले के लिए पहली काउंसलिंग 22 जुलाई को होगी। फार्मास्युटिकल विभागाध्यक्षा प्रो. सुमित्रा सिंह ने बताया कि गुजवि का फार्मास्युटिकल विभाग गत चार सत्रों से लगातार एनआईआरएफ रैंकिंग में राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष 50 संस्थानों में शामिल रहा है। जीपैट तथा नाईपर-जी परीक्षाओं में भी विभाग के विद्यार्थी लगातार शानदार उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। इसी वर्ष जीपैट परीक्षा में विभाग के एक विद्यार्थी रमन ने राष्ट्रीय स्तर पर सातवां रैंक हासिल किया है, जबकि नाईपर-जी में रमन ने राष्ट्रीय स्तर पर 12वां रैंक हासिल किया है।
प्रो. सुमित्रा सिंह ने बताया कि एमफार्मा में दाखिलों के लिए आवेदकों की मेरिट सूची 19 जुलाई को गुजवि वेबसाइट पर जारी की जाएगी। पहली काउंसलिंग 22 जुलाई को फार्मास्युटिकल विभाग में होगी, जिसमें केवल जीपैट क्वालीफाई आवेदकों को ही दाखिला दिया जाएगा। सीटें रिक्त रहने पर दूसरी काउंसलिंग 29 जुलाई को होगी। इस काउंसलिंग में जीपैट क्वालीफाई आवेदकों के साथ-साथ आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की मेरिट के आधार पर दाखिले होंगे। आवश्यकता पड़ने पर तीसरी काउंसलिंग 9 अगस्त को होगी। बीफार्मा कोर्स में दाखिले के लिए हरियाणा स्टेट टेक्निकल एजुकेशन सोसायटी द्वारा दाखिले किए जा रहे हैं।