22 शोधार्थी पीएचडी डिग्री के पात्र घोषित
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने परीक्षकों के बोर्ड तथा शोध समिति की अनुशंसा पर 22 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. बी.एस. सिन्धु ने बताया कि पीएचडी डिग्री के पात्र शोधार्थियों में बायोटैक्नोलोजी से राकेश कुमार, माइक्रोबायोलोजी से प्रदीप कुमार, फार्मेसी से शेफाली महंत व रचना आनंद, कामर्स से आनंद कुमार व मेघा वशिष्ठ, प्रबंधन से सुशील कुमार व देवेन्द्र सिंह, आईएचटीएम से पवन कुमार व भूपेन्द्र तथा शिक्षा विभाग से ऋचा मिश्रा, अंग्रेजी से अनुराधा शर्मा, संस्कृत से सरतुल कुमारी, संगीत से कोमल रानी, दृश्य कला से सुनीता अहलावत व शोभना, सांख्यिकी से अनुराधा व मौसम राज, मनोविज्ञान से कीर्ति व लिशा, इकोनोमिक्स से सीमा तथा फोरेंसिक साइंस से तपेश्वर भारद्वाज शामिल हैं।