एमडीयू के 22 शोधार्थी पीएचडी डिग्री के पात्र घोषित
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने परीक्षकों के बोर्ड तथा शोध समिति की अनुशंसा पर 22 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि पीएचडी डिग्री के पात्र शोधार्थियों में जूलॉजी से अर्चना, बायोकेमिस्ट्री से अजय सिंह, बायोटेक्नोलॉजी से सुदेश कुमारी, मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी से गरिमा शर्मा, फार्मास्यूटिकल साइंसेज से सुरभि धवन, मैनजमेंट से सिमरन सिक्का, शैचि, रुचि व निशिता परूथी, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग से मंजू शर्मा, बायोटेक्नोलोजी यूआईईटी से मधु रानी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग से तेजेन्द्र व दीप्ति, कंप्यूटर साइंस से अमित व दीप्ति रानी, केमिस्ट्री से हिना, गणित से पिंकी व शिखा भारद्वाज, अंग्रेजी से पंकज सोलंकी, संस्कृत से नरेश कुमार, हिन्दी से सोमबीर तथा लोक प्रशासन से राहुल शामिल हैं।