गुजवि की 22वीं खेल परिषद की बैठक आयोजित
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की 22वीं खेल परिषद की बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने की। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर भी इस दौरान मौजूद रहे। बैठक का संचालन डीन ऑफ स्पोर्ट्स प्रो. दलबीर सिंह ने किया।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि विवि खेलों को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प है। खिलाड़ियों को और अधिक बेहतर वातावरण व सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं। कुलपति ने बताया कि बैठक में खेलो इंडिया के प्रतिभागियों के लिए नकद पुरस्कार का प्रावधान भी किया गया है। इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में योग, सीएस कबड्डी व फुटबाल प्रतियोगिताओं के आयोजन की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भारतीय विश्वविद्यालय संघ को भेजने का निर्णय लिया गया है। बैठक में वर्ष 2023-24 की खेल गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई व वार्षिक बजट पर भी विचार विमर्श किया गया।
शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए निर्धारित 24 खेल प्रतियोगिताओं में क्रॉस कंट्री, फुटबॉल, एनएस कबड्डी, सीएस कबड्डी, तीरंदाजी, योगा, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, हैंडबॉल, कराटे, शूटिंग, क्रिकेट, शतरंज, एथलेटिक्स, जूडो, कुश्ती, बोक्सिंग, वसु, ताइकवांडो, पैंचकसेलेट, हॉकी व पॉवर लिफ्टिंग शामिल हैं। इन खेलों के अतिरिक्त यदि कोई भी सम्बद्ध महाविद्यालय अन्य किसी खेल का आयोजन करना चाहता है, तो वह प्रस्ताव भेज सकता है।
विवि की ओर से खेलो इंडिया में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए बनाई गई नियमावली के तहत खेलो इंडिया के खिलाडिय़ों को खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने जाने के लिए रेल के साधारण कोच तथा साधारण बसों की बजाय एसी कोच तथा एसी बसों में सफर करने की सुविधा होगी।