रोहतक पुलिस के 23 मुख्य सिपाही पदोन्नत होकर बने सहायक उप निरीक्षक
रोहतक, गिरीश सैनी । रोहतक पुलिस में मुख्य सिपाही के पद पर तैनात 23 पुलिस अधिकारी सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए है। पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने पदोन्नत हुए अधिकारियों को बधाई दी है। पदोन्नत हुए मुख्य सिपाही राजेश कुमार, जसबीर, सुधीर, कुलदीप, रोहताश, मंजीत, करनैल सिंह, सुरेश, अनिल, ओमदत्त, कर्मबीर, पंकज, नवदीप, संदीप, प्रदीप, अजय, जितेंद्र, सुशील, जितेंद्र, अनिल, निक्कू, अनिल, राजबीर सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए है।
पदोन्नत हुए सहायक उपनिरीक्षक जितेन्द्र साइबर सैल, प्रदीप डीएसपी महम प्रवाचक, सुशील थाना शिवाजी कॉलोनी, अनिल एवीटी स्टाफ, निक्कु पुलिस चौकी खरावड, अनिल पुलिस चौकी मॉडल टाउन, राजबीर सिंह पुलिस चौकी नया बस स्टैंड, अजय व जितेन्द्र थाना शहर रोहतक में तैनात है। इसके अतिरिक्त सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार व जसबीर डेपुटेशन पर सीआईडी तथा सुधीर डेपुटेशन पर एचएसईबी हरियाणा व कर्मबीर पीटीसी सुनारिया में कार्यरत है।