किलोई में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 250 लोगों की जांच हुई
रोहतक, गिरीश सैनी। ब्राह्मणवास स्थित गौड़ ब्राह्मण आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय द्वारा गांव किलोई स्थित शिव मन्दिर में सावन के प्रथम सोमवार के मौके पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थाओं के पदेन सचिव एवं गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने किया।
गौड़ ब्राह्मण आयुर्वेदिक कालेज एवं चिकित्सालय के प्राचार्य डॉ वारीज पाण्डेय ने बताया कि इस शिविर में 250 रोगियों की जांच कर उचित परामर्श दिया गया। साथ ही जरूरतमंदों को दवाईयां भी वितरित की गई। इस शिविर में मोटापे, बीपी, चर्मरोग, थाईराईड, जोड़ों के दर्द, माईग्रेन, एलर्जी, श्वास रोग, नेत्र विकार के रोगियों को जांचा गया और खून व शुगर की जांच भी गई।
इस दौरान शिव मंदिर ट्रस्ट के प्रधान सौरभ अत्री, विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ विजय कौशिक, डॉ सुनील शर्मा, डॉ सचिन भारद्वाज, डॉ योगेश शर्मा, डॉ रेखा दत्ता, बिजेन्द्र शर्मा, कीर्ति, सिमरन आदि मौजूद रहे।