निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 268 व्यक्तियों की जांच हुई

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 268 व्यक्तियों की जांच हुई

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय बीपी जैन स्किल डेवलपमेंट सेंटर में हरिओम सेवा दल के सहयोग से एक   निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी के सानिध्य में समाजसेविका समृद्धि जैन तथा पूर्व मेयर मनमोहन गोयल ने किया।

इस शिविर में हृदय रोग, हड्डी रोग, मेडिसिन, फेफड़े जांच, बाल रोग, सामान्य रोग, किडनी रोग और नेत्र रोगों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गई। इस कैंप में 268 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई। जरूरतमंदों को चश्मे व दवाइयां निशुल्क दी गई।

इस दौरान हरिओम सेवा दल के प्रधान डॉ अनिल शर्मा, डॉ करण, डॉ विनीत, डॉ अंकित, डॉ निशा, डॉ ईशा, डॉ सोनम, डॉ प्रियंका, सुभाष तायल, राजीव जैन, सन्नी निझावन सहित अन्य मौजूद रहे।