एमडीयू के 28 शोधार्थी पीएचडी डिग्री के पात्र घोषित

एमडीयू के 28 शोधार्थी पीएचडी डिग्री के पात्र घोषित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने परीक्षकों के बोर्ड और शोध समिति की अनुशंसा पर 28 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया है।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि पीएचडी डिग्री के पात्र शोधार्थियों में आईएचटीएम से पूर्वी सैनी व सुरेश सिंह, रक्षा एवं सामरिक अध्ययन से मनीष खन्ना, सोशियोलॉजी से सपना, सुनैना व रजनी यादव, अर्थशास्त्र से पारुल रात्रा, अनन्या भाटिया व सपना यादव, प्रबंधन से निधि सिंघल व विकास यादव, कॉमर्स से दिव्या सैनी व सुरभि, जूलॉजी से प्रियंका, हिंदी से पूजा,पत्रकारिता एवं जनसंचार से संदीप, संस्कृत से सुचेता, गणित से अपूर्वा, कोमल, प्रियंका साहनी और मंजीत, फिजिक्स से अंजलि व संकेत, शिक्षा से जय देवी व श्वेता, मैकेनिकल इंजीनियरिंग से अमित, विधि विभाग से मनीष व प्रवीण शामिल हैं।