जीयू में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 280 की जांच हुई
गुरूग्राम, गिरीश सैनी। गुरुग्राम विवि में वीरवार को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, फोटोग्राफी प्रदर्शनी, रंगोली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानित अतिथियों द्वारा कारगिल युद्ध के दौरान वीरगति पाने वाले भारत के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।
निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में चिकित्सकों द्वारा बीएमआई, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, नेत्र जांत, दंत जांच, बोन डेंसिटी, ईसीजी, फिजियोथेरेपी सहित अन्य सामान्य स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई और उचित परामर्श दिया गया। इस शिविर में विवि के शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों सहित निकटवर्ती क्षेत्र एवं गांवों के लगभग 280 लोगों की जांच की गई।
विवि परिसर में आयोजित रंगोली और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बतौर मुख्य अतिथि आईएपी के अध्यक्ष प्रो. संजीव झा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आईएपी के संरक्षक सदस्य प्रो. अली ईरानी, आईएपी की कोषाध्यक्ष डॉ. रुचि, आईएपी के पूर्व ऑफिसियो डॉ. केतन भाटीकर न् शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीयू के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह ने की।
मुख्य अतिथि डॉ. संजीव झा ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र की हर शाखा में फिजियोथेरेपी की आवश्यकता है। कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार ने सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी। डॉ. अली ईरानी, डॉ रुचि वार्ष्णेय एवं डॉ. केतन भाटीकर ने अपने संबोधन में फिजियोथेरेपी के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान डीन एकेडमिक अफेयर्स डॉ. सुभाष कुंडू सहित अन्य विवि अधिकारी एवं प्राध्यापक मौजूद रहे। /5/9