सॉफ्ट स्किल्स एंड एसएसबी गाइडेंस का दूसरा बैच 9 अगस्त से

सॉफ्ट स्किल्स एंड एसएसबी गाइडेंस का दूसरा बैच 9 अगस्त से

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में संचालित यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट फॉर ऑल सर्विसेज 9 से 30 अगस्त तक- सॉफ्ट स्किल्स एंड एसएसबी गाइडेंस प्रोग्राम के इस सत्र के दूसरे बैच का आयोजन करेगा।

अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि यह प्रोग्राम एमडीयू के कैंपस स्कूल, एमडीयू के विभागों तथा संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों एवं पूर्व विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस प्रोग्राम में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी 9 अगस्त तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फार्म स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर स्थित यूथ सेंटर कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए परियोजना सहायक संदीप कुमार से मोबाइल नंबर 8816079775 पर संपर्क किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि एमडीयू के इस सेंटर से प्रशिक्षण प्राप्त लगभग 370 से ज्यादा विद्यार्थियों का चयन डिफेंस सर्विसेज, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, बैंक व एमएनसी में बतौर अधिकारी हो चुका है।