आईएचटीएम के 3 पूर्व विद्यार्थी आईजीयू, मीरपुर में सहायक प्रोफेसर के तौर पर चयनित

आईएचटीएम के 3 पूर्व विद्यार्थी आईजीयू, मीरपुर में सहायक प्रोफेसर के तौर पर चयनित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट के 3 पूर्व विद्यार्थी इंदिरा गांधी  विवि, मीरपुर (रेवाड़ी) में होटल प्रबंधन विभाग में सहायक प्रोफेसर के तौर पर चयनित हुए हैं।

आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने बताया कि संस्थान के तीन पूर्व विद्यार्थियों- डॉ. पवन कुमार, डॉ. विक्रांत और डॉ. आरती का चयन सहायक प्रोफेसर के तौर पर इंदिरा गांधी विवि, मीरपुर मे हुआ है। प्रो. आशीष दहिया ने सहायक प्रोफेसर के पद पर चयन के लिए डा. पवन कुमार, डा. विक्रांत और डा. आरती को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि डा. पवन कुमार ने प्रो. आशीष दहिया तथा डा. आरती ने डा. सुमेघ के मार्गदर्शन में पीएचडी डिग्री की है।