बीटेक ईबीएमई के 3 विद्यार्थियों को मिली प्लेसमेंट

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के तीन विद्यार्थियों को नई दिल्ली स्थित गुलमोहर हेल्थ केयर प्रा लि द्वारा आयोजित ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान प्लेसमेंट मिला है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी तथा कहा कि गुजवि अपने अत्याधुनिक पाठ्यक्रमों और बुनियादी ढांचे के माध्यम से कुशल कार्यबल तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि हाल ही में शुरू किए गए बीटेक ईबीएमई कोर्स के विद्यार्थियों का प्लेसमेंट होना उद्योगों के अनुरूप जॉब-लिंक्ड कार्यक्रम शुरू करने के दृष्टिकोण का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग एक उभरता हुआ क्षेत्र है, जिसमें करियर के अपार अवसर हैं। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।
प्री-प्लेसमेंट टॉक के दौरान, एचआर प्रतिनिधि मनीषा राजपूत ने गुलमोहर हेल्थ केयर प्रा लि के बारे में जानकारी दी कि यह कंपनी दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति में माहिर है, जो रोगियों और डॉक्टरों दोनों को सेवा प्रदान करती है। प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि एलाइड हेल्थ साइंसेज और ईईई विभाग के 10 विद्यार्थियों ने प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लिया। प्लेसमेंट प्रक्रिया में ग्रुप डिस्कशन और व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल थे। सहायक निदेशक प्लेसमेंट डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में बीटेक ईबीएमई के विवेक व गगन शर्मा तथा बीटेक ईसीई के अभिषेक कुमार शामिल हैं।