ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 4.93 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर गुजवि के 3 विद्यार्थी चयनित

ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 4.93 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर गुजवि के 3 विद्यार्थी चयनित

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के सौजन्य से आयोजित ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बजाज फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, पुणे द्वारा तीन विद्यार्थियों का चयन किया गया। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।

प्लेसमेंट निदेशक प्रताप सिंह ने बताया कि बजाज फाइनेंस भारत स्थित एक प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है। यह मुख्य रूप से ऋण एवं निवेश क्षेत्रों में कार्य करती है, जो व्यक्तियों व व्यवसायों को कई प्रकार की वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है।

इस ड्राइव में एमबीए के लगभग 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया। ऑनलाइन प्री-प्लेसमेंट वार्ता के बाद हुए समूह चर्चा तथा व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर तीन विद्यार्थियों का चयन 4.93 लाख रुपये वार्षिक पैकेज के साथ हुआ है। सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में एमबीए जनरल के पंकज तथा एमबीए मार्केटिंग की पूजा व भूपेन्द्र सिंह शामिल हैं।