एचएसबी के 3 विद्यार्थियों को मिली 4.75 लाख रुपये वार्षिक पैकेज के साथ प्लेसमेंट
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से आयोजित ऑन-कैम्पस रिक्रूटमेंट ड्राइव में एचएसबी के तीन विद्यार्थियों का एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में चयन किया गया है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी तथा कहा कि विवि उन्नत शैक्षणिक कार्यक्रमों एवं शीर्ष बुनियादी ढांचे के माध्यम से एक कुशल व सक्षम कार्यबल को तैयार करने के लिए समर्पित है। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।
प्री-प्लेसमेंट टॉक के दौरान, कंपनी के रीजनल हेड संजीव और चीफ एचआर मैनेजर अंकुर ने कंपनी की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि एचएसबी के 30 विद्यार्थियों ने प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लिया। चयन प्रक्रिया में प्री-प्लेसमेंट टॉक के बाद एचआर साक्षात्कार शामिल रहे। सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में एमबीए फाइनेंस की दीपाक्षी शर्मा, एमबीए जनरल की सुमन बिश्नोई तथा एमबीए मार्केटिंग के विनय शामिल हैं, जिन्हें 4.75 लाख रुपये वार्षिक पैकेज के साथ प्लेसमेंट ऑफर मिला है।/22/11