30 दिवसीय ड्रेस डिजाइनिंग व 10 दिवसीय स्क्रीन प्रिंटिंग प्रशिक्षण 15 नवंबर से होगा शुरूः डीसी धीरेंद्र खडग़टा
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 15 नवंबर 2024 से 30 दिवसीय ड्रेस डिजाइनिंग और 10 दिवसीय स्क्रीन प्रिंटिंग का निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होगा। उन्होंने बताया कि 18 से 45 उम्र के बीच की महिलाएं ये प्रशिक्षण ले सकती हैं।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे, जिसके माध्यम से पात्र महिलाएं बैंक से आसान किस्तों पर ऋण लेकर स्वरोजगार शुरू कर सकती हैं। संस्थान की ओर से प्रशिक्षणार्थियों के लिए रिफ्रेशमेंट का प्रबंध भी किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए जरूरी दस्तावेज में आधार कार्ड, पैन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, शैक्षिक योग्यता, बैंक पासबुक की दो-दो कॉपी और तीन पासपोर्ट साईज फोटो के साथ अपना पंजीकरण सुनिश्चित कर सकते हैं।