9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 30 दिवसीय टाबर उत्सव शुरूः उपायुक्त अजय कुमार

9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 30 दिवसीय टाबर उत्सव शुरूः उपायुक्त अजय कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग तथा कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर टाबर उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। विद्यार्थियों को आधुनिक मूर्ति शिल्प, क्ले मॉडलिंग, रिलीफ एवं थ्री-डी स्कल्पचर आर्ट में हरियाणवी संस्कृति पर आधारित प्रशिक्षण दिया जायेगा।

जिला में टाबर उत्सव ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन स्थानीय मॉडल टाउन स्थित पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा शहीद कप्तान दीपक शर्मा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया जायेगा। टाबर उत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों को मूर्ति शिल्प कला में अपनी प्रतिभा निखारने तथा राज्य में लुप्त हो रही मूर्तिकला के विकास को बढ़ावा देना है।