कोरोना वायरस के इलाज के बाद 31 मरीजों को मिली छुट्टी, अब तक कुल 153 मरीज फिरोजपुर में हुए तंदरुस्तः डिप्टी कमिश्नर
वीरवार को 15 नए पॉजिटिव केस सामने आने के बाद कुल केसों की संख्या हुई 252, जिसमें से 94 केस हैं एक्टिव
फिरोजपुर: वीरवार को कोरोना वायरस के इलाज के बाद फिरोजपुर के 31 मरीज तंदरुस्त हो गए हैं, जिन्हें छुट्टी दे दी गई है। इसमें से 11 मरीज होम आईसोलेशन में थे, 3 मरीज सरकारी आईसोलेशन फेसिलिटी में थे जबकि 17 मरीज दूसरे जिलों में दाखिल थे। इन सभी को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई है। यह जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर श्री गुरपाल सिंह चाहल ने बताया कि जिले में अब तक कुल 252 पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हो चके हैं, जिसमें से 153 मरीज इलाज के बाद इस वायरस से मुक्ति पा चुके हैं। जबकि 94 केस एक्टिव हैं और उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, जिसके तहत टैस्टिंग कैपेसिटी में वृद्धि की गई है। रोजाना 300 के करीब टेस्ट हो रहे हैं। अब तक 14 हजार से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। डिप्टी कमिश्नर श्री गुरपाल सिंह चाहल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह सरकार की तरफ से जारी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोते रहने जैसी गाइडलाइंस का पालन करें ताकि इस बीमारी के प्रसार को रोका जा सके।
विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. जुगल किशोर ने बताया कि वीरवार को 15 नए पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं, जिसमें से 7 फ्रंटलाइन वर्कर हैं और 3 पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए हुए लोग हैं। इसके अलावा दो गर्भवती महिलाएं हैं और 3 मरीजों में वायरस के लक्ष्ण हैं। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है और उन्हें हर प्रकार की सेहत सेवाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।