वीरवार को समाधान शिविर में प्राप्त हुई 34 शिकायतें निपटारे के लिए अधिकारियों को सौंपीः एडीसी वैशाली सिंह

वीरवार को समाधान शिविर में प्राप्त हुई 34 शिकायतें निपटारे के लिए अधिकारियों को सौंपीः एडीसी वैशाली सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को इन शिकायतों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार एवं उपमंडलाधीश आशीष कुमार के साथ समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनी। वीरवार को समाधान शिविर में 34 शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें निपटारे के लिए अधिकारियों को सौंपा गया।

एडीसी वैशाली सिंह ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में पुलिस अधीक्षक व जिला प्रशासन के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लोगों की शिकायतें सुनते हुए कहा कि समाधान शिविर में प्राप्त हो रही हर शिकायत के निदान के लिए हर संभव प्रयास किये जाते है। नागरिकों को एक स्थान पर ही विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों के निपटारे की सुविधा दी जा रही है।

अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने कहा कि संबंधित विभागों द्वारा समाधान शिविर के हर दिन सांय तक कार्यवाही रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जा रही है। इस दौरान जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की कार्यकारी अभियंता सीमा, ईटीओ रोशन लाल, पंचायतीराज विभाग के कार्यकारी अभियंता अजमेर सिंह, परिवहन विभाग के यातायात प्रबंधक नवीन, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।