कारगिल विजय दिवस पर शिक्षा भारती विद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में 34 यूनिट एकत्रित

कारगिल विजय दिवस पर शिक्षा भारती विद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में 34 यूनिट एकत्रित

रोहतक, गिरीश सैनी। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को पूर्व छात्र परिषद द्वारा रामनगर स्थित शिक्षा भारती विद्यालय में तीसरे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। परिषद के अध्यक्ष कमल बजाज व उपाध्यक्ष डॉ समिधा ने बताया कि यह शिविर विद्यालय के पूर्व छात्र शहीद कैप्टन दीपक शर्मा के बलिदान को समर्पित रहा। इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ बतौर विशिष्ट अतिथि शहीद कैप्टन दीपक शर्मा के पिता नरेश शर्मा व जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव देवेंद्र चहल ने किया। विद्यालय प्रबंधक अनुराग जैन व प्राचार्य ममता भोला ने परिषद सदस्यों के साथ अतिथियों को पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया।

शिविर में सिविल अस्पताल से डॉ प्रदीप व उनके टीम सदस्यों सीमा, अमित, खुशी, कोमल, रितिका व रिया ने 34 यूनिट रक्त एकत्रित किया। विशिष्ट अतिथियों सहित विद्यालय के पूर्व शिक्षकों शशि शर्मा व उमा भोला ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व उपहार देकर उनकी हौसला अफजाई की। इस दौरान नृत्य निदेशिका लीला सैनी, साहित्यकार मधुकांत, नितिन खेडा, निपुण कत्याल, महक चावला, गौरव आहूजा, अरूणाभ, श्वेता धींगड़ा, पलक, याशिका, देविका, पवन नैंसी, पारूल सहित विद्यालय के शिक्षक व पूर्व छात्र परिषद के सदस्य मौजूद रहे।

इस मौके पर जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव देवेंद्र चहल ने कहा कि रक्तदान महादान है। हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक 3 माह बाद रक्तदान अवश्य करना चाहिए। शिविर में वनित ने 38वीं बार, भारत गिरधर ने 32वीं बार, विजय ने 17वीं बार, विशेष ने 15वीं बार, गिरीश सैनी ने 13वीं बार और अजय ने 10वीं बार रक्तदान किया। इसके अलावा विश व सोमनाथ ने पहली बार रक्तदान किया। अतिथियों को परिषद की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। हिंदू कॉलेज रोहतक की वाईआरसी काउंसलर डॉ शालू जुनेजा के नेतृत्व में वालंटियर्स सुषमा, कुलदीप एवं लखेंदर ने शिविर संचालन में सहयोग दिया।