35वीं प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

लक्ष्य निर्धारण में देश को सर्वोपरि रखें: योगेश्वर दत्त 

35वीं प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय रामनगर स्थित शिक्षा भारती विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय 35वें प्रांतीय खेलकूद समारोह का बुधवार को समापन हो गया। समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि ओलंपिक विजेता योगेश्वर दत्त ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी सुरेश बंसल मौजूद रहे। 

इस प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में हरियाणा भरके विभिन्न विद्यालयों से लगभग 300 खिलाड़ी ने भाग लिया और शतरंज, योग, जूडो, कराटे, ताइक्वांडो, वुशु, कुश्ती, बैडमिंटन, तलवारबाजी आदि स्पर्धाओं में अपना हुनर दिखाया।  

इस दौरान एमडीयू के खेल निदेशक डॉ राजेंद्र गर्ग, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनुराग जैन, प्रबंधक हरीश वधवा, कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार गुलाटी, प्रो हीरा सिंह यादव, मलखान, प्राचार्या ममता भोला सहित अन्य मौजूद रहे। प्रबंध समिति की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। 

मुख्य अतिथि योगेश्वर दत्त ने खेलों को बच्चों को सक्रिय व स्वस्थ रखने का बेहतरीन माध्यम बताते हुए कहा कि इससे सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास होता है। ओलंपिक विजेता ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे तनाव व अन्य बुराइयों से दूर रहकर लक्ष्य प्राप्ति में अपने देश को सर्वोपरि रखें। मुख्यअतिथि व अन्य अतिथियों द्वारा सभी विजेताओं को पदक, ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  (24/07/2024)