35वें प्रांतीय खेलकूद समारोह का शुभारंभ

हरियाणा भर से लगभग 300 खिलाड़ी भाग ले रहे। 

35वें प्रांतीय खेलकूद समारोह का शुभारंभ

रोहतक, गिरीश सैनी। रामनगर स्थित शिक्षा भारती विद्यालय में सोमवार को तीन दिवसीय 35वें प्रांतीय खेलकूद समारोह का शुभारंभ हुआ। इस समारोह में हरियाणा के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 

प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी मदनलाल गोयल ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में नेशनल टेबल टेनिस चैंपियन भावना सैनी उपस्थित रही। मुख्य वक्ता के रूप में हिंदू शिक्षा समिति हरियाणा के अध्यक्ष डॉ ऋषि राज वशिष्ठ ने शिरकत की। इस दौरान प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनुराग जैन, प्रबंधक हरीश वधवा, कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार गुलाटी, कोर कमेटी के सदस्य रवींद्र सक्सेना, राम कुमार लोहान, हिंदू शिक्षा समिति के खेल संरक्षक मलखान, उत्तर क्षेत्र संयोजक किशोर एवं प्राचार्या ममता भोला मौजूद रहे। 

ध्वजारोहण के बाद खिलाड़ियों ने खेलभाव से खेलने की शपथ ली। मुख्य वक्ता डॉ ऋषि राज वशिष्ठ ने कहा कि खेल विद्यार्थी की शारीरिक और मानसिक स्थिति सुधारने के साथ-साथ अनुशासन, नैतिकता और संयम की शिक्षा देतेम है। मुख्य अतिथि मदन लाल गोयल ने प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों  को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।  

प्राचार्या ममता भोला ने बताया कि शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में होंगी खिलाड़ी बॉक्सिंग, बैडमिंटन, शतरंज, योग, कुश्ती, जूडो कराटे, ताइक्वोंडो, वुशु व तलवारबाजी आदि स्पर्धाओं में अपना खेल  प्रदर्शन करेंगे।