37वें इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ-वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल रंग-तरंग का 9 फरवरी को होगा आगाज

साहित्यिक-सांस्कृतिक-कलात्मक महाकुंभ में जुटेंगे 19 विश्वविद्यालयों के 900 प्रतिभागी।

37वें इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ-वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल रंग-तरंग का 9 फरवरी को होगा आगाज

रोहतक, गिरीश सैनी। 37वें इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ-वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल रंग-तरंग का शानदार आगाज 9 फरवरी को सांस्कृतिक शोभा यात्रा से होगा। इस शोभायात्रा में अपने-अपने राज्य तथा क्षेत्र की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी। 9 से 13 फरवरी तक इस साहित्यिक-सांस्कृतिक-कलात्मक महाकुंभ का आयोजन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में होगा।

इस इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल के आयोजन बारे वीरवार को डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा तथा निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी ने मीडिया इंटरेक्शन किया। प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि इस पांच दिवसीय युवा महोत्सव में हरियाणा, राजस्थान तथा दिल्ली राजधानी क्षेत्र के 19 विश्वविद्यालयों की टीमें भाग ले रही हैं।

प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि इस युवा महोत्सव में 27 इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे। टैगोर सभागार, राधाकृष्णन सभागार, एफडीसी भवन, डॉ. बीआर अंबेडकर हॉल तथा टैगोर सभागार गैलरी में ये इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे। लगभग 900 प्रतिभागी युवा महोत्सव में भाग लेंगे। स्पर्धाएं 10 से 12 फरवरी तक होंगी। समापन तथा पारितोषिक वितरण समारोह 13 फरवरी को होगा।

डीन प्रो. राणा ने कहा कि इस कार्यक्रम के सुचारू आयोजन के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। अनधिकृत व्यक्तिओं को आयोजन स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। विवि विद्यार्थियों को साथ में पहचान पत्र रखना होगा। ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुरक्षा प्रबंध का विशेष ध्यान रखा जाएगा। विवि सुरक्षा कर्मियों के साथ-साथ हरियाणा पुलिस भी सुरक्षा की मॉनिटरिंग करेगी।

प्रो. रणदीप राणा ने कहा कि यह युवा महोत्सव भारत की सांस्कृतिक विविधता तथा अनेकता में एकता का संदेश देगा। इस दौरान निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, पीआरओ पंकज नैन, सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी, मीडिया समिति सदस्य राज कुमार मौजूद रहे।