एमडीयू रोहतक में 37वें नॉर्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल का शानदार आगाज हुआ।
रोहतक, गिरीश सैनी। भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की खूबसूरत तस्वीर पेश करते हुए, अपने-अपने राज्यों की लोक संस्कृति की खुशबू बिखेरते हुए आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 37वें नॉर्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल का शानदार आगाज हुआ।
विश्वविद्यालय के कैंपस स्कूल प्रांगण से प्रारंभ होकर सांस्कृतिक शोभायात्रा, क्रांति चौक होते हुए मातूराम यज्ञशाला के सामने पहुंचा। प्रत्येक प्रतिभागी दल ने अपनी-अपनी विशिष्ट सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। हरियाणा, राजस्थान तथा दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य, लोक संगीत, थीम-आधारित गीत-नृत्य प्रस्तुति ने उपस्थित जन को झूमा दिया। नाचते-गाते प्रतिभागी टीमों के विद्यार्थियों ने उमंग, उल्लास, मस्ती तथा युवा दिलों की सांस्कृतिक उड़ान को पंख दिए। लोकप्रिय हरियाणवी-राजस्थानी-पंजाबी गीतों तथा उस पर अलमस्त नृत्य की बानगी यूनिवर्सिटी की टीमों ने प्रस्तुत की।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, आमंत्रित अतिथि प्रतिष्ठित गायक कुमार विशु, डीन, एकेडमिक एफेयरस प्रो. ए.एस. मान, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, एआईयू पर्यवेक्षक प्रो. अरुण पाटिल, प्रतिभागी टीमों के प्राध्यापक, विश्वविद्यालय आयोजन टीम सदस्यगण, एमडीयू प्राध्यापक, स्टाफ सदस्य, विद्यार्थी इस अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजन डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने किया। संचालन निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने किया। प्रतिभागी टीमों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अभिभूत उपस्थित जन कह उठा- ये दिल मांगे मोर।
इससे पूर्व आज प्रात: 9 बजे मातूराम यज्ञशाला में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, डीन, एकेडमिक एफेयरस प्रो. ए.एस. मान, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, चीफ वार्डन बॉयज प्रो. तिलक राज, चीफ वार्डन कन्या छात्रावास प्रो. सपना गर्ग, प्रो. सुरेन्द्र कुमार समेत एमडीयू समुदाय ने हवन यज्ञ में आहुति दी और विश्व शांति एवं स्वास्थ्य की कामना की।